- Advertisement -
नाहन। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के एक आंगनबाड़ी केंद्र से चोरी के आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का सुराग रूटीन के एक सीसीटीवी फुटेज से लगा है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सरस्वती देवी पत्नी संजीव कुमार (Sanjiv Kumar) निवासी देवीनगर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह वार्ड नंबर 8 आंगनबाडी केंद्र (Anganwadi Center) में बतौर सहायिका कार्यरत है। 30 नवंबर को यह अपने आंगनबाड़ी से 3 बजे शाम को बंद करके घर चली गई थी।
जब अगले दिन सुबह साढ़े 9 बजे आंगनबाड़ी आई, तो केंद्र के ताले टूटे हुए पाए गए। चैक करने पर पता लगा कि केंद्र से से 36 किलो रीफाइंड, 20 किलो चने, 10 किलो राजमा, दलिया, रजिस्ट्र, बच्चों का सामान चोरी होना पाया गया। इस पर उसने पूछताछ आसपास में भी की, लेकिन सामान का कोई पता नहीं लगा। इस पर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी। इसी बीच यमुना बैरियर पर रात्रि गश्त के लिए तैनात पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए चोर के आने वाले रास्ते को पता करने के बाद लोगों से गहन पूछताछ की। आरोपी की पहचान राजू के तौर पर होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर (DSP Ramakant Thakur) ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी राजू देवीनगर का ही रहने वाला है और पहले भी चोरी के मामलों में लिप्त रहा है। उन्होंने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -