-
Advertisement
श्रीखंड यात्रा पर चोरी छिपे निकले दिल्ली के युवक, एक की गई जान-रेस्क्यू टीम रवाना
आनी। हिमाचल में कठिनतम धार्मिक पैदल यात्राओं में शुमार श्रीखंड यात्रा (Shrikhand Yatra) पर पाबंदी के बाद भी श्रद्धालु चोरी छिपे जा रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। कुल्लू (kullu) जिला के आनी उपमंडल की श्रीखंड यात्रा पर दिल्ली (Delhi) के छह युवक चोरी छिपे निकल गए। जिसके चलते इनमें से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय तरुण पुत्र अरुण एफ 41 नारायण दिल्ली के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि डीएसपी आनी (DSP Aani) रविंद्र नेगी ने की है। उन्होंने बताया 25 जून को छह युवकों का एक दल अपनी गाड़ी निरमंड के पास खड़ी कर श्रीखंड की ओर निकल पड़ा था। जिनमें से दिल्ली निवासी युवक बीच रास्ते में ग्लेशियर में फिसल कर गिर गया और उसकी गर्दन में चोट आ गई। जिसके चलते युवक की मौत (Death) हो गई। घटना की जानकारी पुलिस थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस रेस्क्यू टीम के अलावा प्रशासनिक रेस्कयू टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। देर रात तक शव सिंघगाड तक पहुंचाया पाएगा। बिना अनुमति यात्रा पर गए युवकों पर मामला दर्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सिरमौर हादसाः एक साथ जलीं 8 चिताएं, बली राम ने खोए दोनों लाल
बताया जा रहा है कि एक युवक द्वारा पुलिस को पार्वती बाग से सूचित किया गया था कि छह युवक श्रीखंड यात्रा पर निकले हैं। इसमें से एक युवक की फिसलकर गिरने से मौत हो गई है। इसके पश्चात प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू टीम (Rescue Team) को मौके पर भेज दिया। रेस्क्यू टीम द्वारा जारी सूचना के अनुसार फिसलकर गिरने वाले युवक की मृत्यु हो चुकी है। अन्य लोगों को भी रेस्क्यू किया जा रहा है। एसडीएम आनी (SDM Aani) चेत सिंह का कहना है कि प्रशासन को मंगलवार सुबह सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना कर दी गई है। बचाव कार्य जारी है। युवकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि श्रीखंड यात्रा पर चोरी छिपे ना जाएं। बता दें कि श्रीखंड महादेव की इस जोखिम भरी यात्रा में बीते आठ वर्षों के दौरान करीब तीन दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रशासन की देखरेख में पिछले आठ सालों से इस धार्मिक यात्रा पर श्रद्धालु जाते हैं। लेकिन कोविड के चलते बीते वर्ष से श्रीखंड महादेव यात्रा को बंद किया गया है। बावजूद इसके लोग ज्यूरी और सिंघगाड वाले रास्तों से चोरी.छिपे यात्रा पर जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group