-
Advertisement
#Solan: रात के अंधेरे में शराब की तस्करी, नाके पर पुलिस ने पकड़ी 148 पेटी
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में पुलिस ने 148 पेटी देसी शराब की बरामद की हैं। पुलिस को यह सफलता देर रात कसौली (Kasauli) में लगाए गए नाके के दौरान मिली। मामले में पुलिस ने देसी शराब (Liquar) को गाड़ी सहित कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में गाड़ी चालक को भी हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिले के पुलिस थाना कसौली के अंतर्गत पुलिस चौकी कुठाड़ में पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब का ज़खीरा पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीती रात्री को मुख्य आरक्षी रमन कुमार, कांस्टेबल नितेश कुमार व गृह रक्षक प्रेम कुमार पुलिस (Police) चौकी कुठाड़ के समीप चंडी रोड पर नाका लगाकर आने जाने वाले वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: #Una: गगरेट में दिन के उजाले में शराब की तस्करी, देसी शराब की 200 पेटी सहित एक Arrest
तभी कुठाड़ बाज़ार की ओर से चंडी की तरफ जा रही बिना नंबर की पिकअप गाड़ी आई। जिसकी जांच के लिए पुलिस ने गाड़ी को रोका। गाड़ी की तलाशी के दौरान इसमें 148 पेटी देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने गाड़ी चालक जिला शिमला निवासी नरेंद्र कुमार गांव कचेनी घाटी, कुमारसेन को गाड़ी में ले जाई जा रही इस शराब की पेटियों से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया। लेकिन चालक के पास शराब का कोई भी दस्तावेज़ नहीं पाया गया। जिसके चलते पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शराब सहित गाड़ी को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले की पुष्टि पुलिस उपाधीक्षक परवाणू योगेश रौल्टा ने की है।