-
Advertisement
शिवरात्रि पर परिवार गया था शिव मंदिर, पीछे से व्यक्ति ने लगा लिया फंदा; फतेहपुर में मिला शव
गगरेट/फतेहपुर। हिमाचल के ऊना जिला में जब एक परिवार शिवरात्रि पर मंदिर में पूजा कर रहा था तब उनके घर में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। वहीं कांगड़ा (Kangra) जिला के फतेहपुर में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला ऊना के उपमंडल गगरेट में सामने आया है। यहां टटेहड़ा गांव में 34 वर्षीय मजदूर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मंगनू पांगी निवासी दरभंगा बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una Hospital) भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को टटेहड़ा गांव में बिहार के रहने वाले मंगनू पांगी अपने झोपडी में लगे बांस से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान मंगनू घर पर अकेला था, परिजन शिव मंदिर गए हुए थे।
यह भी पढ़ें: Himachal : जिसे लोग ढूंढ रहे थे पूरे गांव उसकी घर के पिछवाड़े सीढ़ी से लटकी मिली लाश
परिजनों के अनुसार युवक मानसिक रोगी बताया गया है। वही डीएसपी सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजकर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरा मामला कांगड़ा जिला के फतेहपुर (Fatehpur) की ग्राम पंचायत रियाली के बेलालुधियाड़चां में सामने आया है। यहां एक व्यक्ति का शव (Dead Body) मिला है। मंड क्षेत्र में शव मिलने की जानकारी रियानी पंचायत के उप प्रधान मखनदीन ने पुलिस चौकी रे के साथ थाना फतेहपुर में दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान मुकेश कुमार पुत्र प्रेम चन्द निवासी पाधया (भोगरवां इंदौरा) के रूप में हुई हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।