- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में एक व्यक्ति का शव (Dead Body) नाले में मिला है। मृतक व्यक्ति भराड़ी में एक ढाबे में काम करता था। मृतक व्यक्ति भराड़ी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव लौहट का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि हर रोज की तरह मृतक अपने ढाबे में लोहड़ी वाले दिन भी काम करने गया हुआ था। गुरुवार शाम को मृतक ने घर फोन (Phone) किया था और कहा किए मैं थोड़ी देर से घर आ जाऊंगा।
लेकिन गुरुवार देर रात तक वह घर नहीं आया। जब उसे फोन किया तो उसने फोन भी नहीं उठाया, जिससे परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने रात को ही उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद शुक्रवार सुबह परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसकी तलाश शुरू की तो नजदीक ही कवादला नाला गांव लौहट के नजदीक मृतक पानी में मिला। लोगों ने इसकी सूचना भराड़ी पुलिस को दी। पुलिस थाना भराड़ी से एक टीम कार्यकारी थाना प्रभारी राज कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही हैं। मृतक की पहचान जगरनाथ शर्मा पुत्र सुंदर लाल गांव लौट के रूप में हुई है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -