-
Advertisement

Una: आम तोड़ने पेड़ पर चढ़े व्यक्ति की गिरकर मौत, नाग पंचमी के दिन सांप ने डसा बच्चा
ऊना। हरोली (Haroli) उपमंडल के गांव बढ़ेडा में पेड़ से आम तोड़ने के बाद उतरते समय नीचे गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान हरोली उपमंडल के ही बालीवाल गांव निवासी 32 वर्षीय राम लाल के रूप में की गई है। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि बढेड़ा में आम के पेड़ से फल तोड़ने के बाद राम लाल जब पेड़ से नीचे उतर रहा था। तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जमीन पर आ गिरा, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे इलाज के लिए रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) ले गए। जहां से उसे नाजुक हालत के चलते पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसे उसने दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने बताया कि बढेड़ा में आम के पेड़ से गिरने से बालीवाल निवासी रामलाल की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हए जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: धर्मपुर के व्यक्ति ने निगला जहरीला पदार्थ, PGI ले जाते रास्ते में तोड़ा दम
इसी तरह से हरोली में नाग पंचमी के दिन एक 10 वर्षीय बच्चे को सांप ने डस लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पीड़ित का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार चारोली के 10 वर्षीय वंश को अचानक एक सांप ने डस लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं, सीएमओ ऊना रमन कुमार (CMO Una Raman Kumar) ने कहा कि सर्पदंश होने पर तुरंत अस्पताल में उपचार करवाएं।