-
Advertisement
नशे में धुत ऑटो चालक ने खड़ी वैन को मारी टक्कर, एक की गई जान; एक घायल
ज्वालामुखी। हिमाचल के कांगड़ा जिले में नशे में धुत एक ऑटो चालक (Auto Driver) ने सड़क के किनारे खड़ी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार एक दुकानदार की मौत (Death) हो गई। वहीं, इस हादसे में ऑटो चालक भी घायल हुआ है। हादसा ज्वालामुखी के साथ लगती पंचायत कथोग में देर रात को पेश आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले को लेकर देर रात अमित कुमार निवासी बदौली कथोग ने थाना ज्वालामुखी में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। अमित कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि गुरदयाल सिंह निवासी गाहलियां ने तेज गति और लापरवाही से ऑटो चलाते हुए कथोग में सड़क किनारे खड़ी वैन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उसने मौके से भागने का भी प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: 24 वर्षीय बेटी ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या हुई है; पिता ने लगाया आरोप
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पाया कि ऑटो में सवार दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल (Injured) व्यक्ति की पहचान अजीत सिंह पुत्र बाबू राम निवासी दरंग के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घायल अजीत सिंह को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी देहरा (CHC Dehra) भेजा। पुलिस ने ऑटो चालक गुरदयाल सिंह का मेडिकल करवायाए जिसमें उसके नशा करने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अजीत सिंह ज्वालामुखी में पार्किंग में बनी छोटी सी दुकान चलाता था और समोसे-छोले बेचता था। हादसे की रात ऑटो में सवार होकर वह अपने ससुराल कथोग जा रहा था। पुलिस ने ऑटो चालक गुरदयाल सिंह के खिलाफ मामला थाना में दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group