-
Advertisement
Himachal : गाड़ी को ओवरटेक करते ट्रक से टकराई कार, चालक की गई जान
नगरोटा बगवां। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक सड़क हादसे (Road accident) में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई है। हादसा पुलिस थाना नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) के तहत सामने आया है। यहां शुक्रवार को बड़ाईहार में एक गाड़ी को ओवरटेक कर रहे कार चालक की सामने से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार चालक (Car Driver) की मौत हो गई। मृतक की पहचान 46 वर्षीय विनय कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी सुग्घर कमल कुंज, बंदला पालमपुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Kangra के शिक्षक पति और पत्नी के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई- जाने पूरा मामला
बताया जा रहा है कि विनय कुमार अपनी कार में कांगड़ा से पालमपुर की ओर जा रहा था। जब वह बड़ाईहार पहुंचे तो विनय ने एक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी बीच सामने से एक ट्रक (Truck) से कार की जोरदार टक्कर हो गई। यह ट्रक जोगिंद्रनगर से पठानकोट की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि कार की गति इतनी ज्यादा थी कि ट्रक से टकराने के बाद वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रक को भी भारी नुकसान हुआ है। हादसे में विनय गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा (Medical College Tanda) पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस थाना नगरोटा बगवां प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group