-
Advertisement
Chamba: राख बाजार में तीन दुकानों में लगी आग, बाहर खड़ी Car भी जली
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में तीन दुकानों में आग लग गई। इस आग ने एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर को चंबा-भरमौर मार्ग पर राख बाजार (Rakh Market) में पेश आई। सूचना मिलने के बाद फायर स्टेशन चंबा से टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्ण चंद पुत्र जुर्म सिंह गांव चंढैल और संदीप कुमार पुत्र दितु गांव राख के दो किराना स्टोर व विरेंद्र कुमार पुत्र उतमो गांव चंढैल की डीजे व टैंट हाउस, कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान आग लगने से जल गई। इसके अलावा लांबो देवी पत्नी लाल मुकंद गांव राख की कार पूरी तरह से जलकर स्वाह हो गई। किशोरी लाल पुत्र बेली राम गांव टिकरेठी की कार आंशिक तौर पर जली है। दुकान मालिक प्रेम लाल पुत्र हरू राम गांव राख का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Kangra: बेटी को गोद में उठाकर पिता ने खुद को लगा ली आग, पढ़ें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और दुकानों के बाहर खड़ी एक निजी कार (Private Car) को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय दुकानदार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान एक अन्य कार को लोगों ने आग लगने से बचा लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन चंबा को दी। जहां से टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया। सूचना के बाद राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने नुकसान रिपोर्ट तैयार की। इसके अलावा दो दुकानदारों पूर्ण चंद और विरेंद्र कुमार को प्रशासन की ओर से पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत जारी की। नायब तहसीलदार संदीप कुमार ने बताया कि राख बाजार में तीन दुकानों सहित एक कार जलकर स्वाह हुई है। एक कार आंशिक तौर पर जली है। बताया कि दो दुकानदारों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फायर स्टेशन अधिकारी चंबा राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आग से करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। टीम ने मौके पर जाकर आग बुझाई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group