- Advertisement -
अगर आप को पुराने नोट एकत्र करने का शौक है तो आप का ये शौक आप को लखपति बना सकता है। ये कोई बड़ा नोट नहीं बल्कि एक रूपए का नोट है। और दशकों पुराना यानी आजादी से पहले का है। दरअसल ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें पुराने सिक्कों और नोटों को कलेक्ट करने का शौक है। इसी शौक को पूरा करने के लिए वे दुर्लभ नोटों और सिक्कों के लिए लाखों रुपये देने को तैयार हो जाते हैं। हम जिस पुराने नोट की बात कर रहे हैं, वह आजादी से भी पहले का हैं। यह नोट ब्रिटिश इंडिया में ही छपा था और चलन में भी रहा है। 7 लाख रुपये में बिक रहे इस नोट की खासियत यह है कि इसे वर्ष 1935 में जारी किया गया था, जिस पर उस समय के तत्कालीन गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन हैं। इस नोट पर ब्रिटिश इम्पेरर जॉर्ज किंग पंचम की तस्वीर छपी हुई है। जिस साइट पर यह नोट बिक रह है इसका नाम है ई-कॉमर्स वेबसाइट OLX (https://www.olx.in/)। यहां पर और भी कई नोट बिक रहे हैं। इस वेबसाइट पर इस तरह के यूनीक सिक्कों और नोटों की सेल लगती है। इन एक रुपए के नोट की कीमत 7 लाख रुपये तय कर रखी है।
हो सकता है कि आपके घर में भी बुजुर्गों ने अंग्रेजों के जमाने के पुराने नोट भी सहेज रखे हों। अगर आपके घर में ऐसे दुर्लभ नोट पड़े मिलते हैं तो आप भी इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म olx पर सेलर के तौर पर खुद को रजिस्टर करके आप ऑनलाइन बोली आमंत्रित कर सकते हैं। ऐसे दुर्लभ सिक्कों के लिए आपको मोटी कीमत मिल सकती है। अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स (olx) पर सिक्के बेचना चाहते हों तो वहां रजिस्टर करने के बाद फ्री ऑफ कॉस्ट विज्ञापन पोस्ट करके ऑक्शन करा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर नोट बेचने के लिए आपको सबसे पहले खुद को OLX पर एक सेलर के रूप में रजिस्टर करना होगा। इसके बाद नोट की दोनों साइड की तस्वीर क्लिक कर के अपलोड करना होगा. साथ में डिटेल्स होंगी। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी वगैरह दर्ज करना होगा। इसके बाद सारी डिटेल्स को वेरिफाई करें। जिस किसी को आपकी डील समझ आएगी, वह आपसे संपर्क करेगा।
- Advertisement -