-
Advertisement

हिमाचल में दो बाइकों के बीच भयंकर टक्कर, एक युवक की मौत, चार घायल
Last Updated on March 12, 2022 by sintu kumar
नादौन। हिमाचल (Himachal) में सड़क हादसों के ग्राफ ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। हर रोज प्रदेश में कहीं ना कहीं हादसा जरूर हो रहा है। इसी कड़ी में आज शिमला-धर्मशाला एनएच पर नादौन (Nadaun) के गगाल के पास दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। हादसा इतना भयंकर था कि दो बाइकों (Bikes) की भिड़ंत के बाद एक स्कूटी और पैदल चलने वाली दो लड़कियां भी इसकी चपेट में आ गई। बाइक सवार एक युवक की मौत (Death) हो गई है, जबकि दूसरे को टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया बुजुर्ग, अस्पताल में हुई मौत
इसके अलावा स्कूटी (Scooty) सवार व्यक्ति और पैदल चल रही अन्य तो लड़कियों को चोटें लगी है। इन सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान उमेश मेहरा निवासी लाहड़ तहसील नादौन के रूप में हुई है। उमेश बाइक पर बड़ा दोसडका की तरफ से आ रहा था और सामने की तरफ से आ रही बाइक से इसकी टक्कर हो गई। इस भयंकर टक्कर के बाद एक स्कूटी सवार भी दुर्घटनाग्रस्त (Accident) बाइक की चपेट में आ गया। दूसरे बाइक सवार युवक की पहचान नवेश धीमान निवासी गांव चौली तहसील रकड़ जिला कांगड़ा (Kangra) के रूप में हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर से टांडा (Tanda) मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:सोती रह गई पुलिस…बस लेकर शातिर फरार, चलती बस से गिरा ड्राइवर…पहाड़ी से टकराने से पांच घायल
स्कूटी सवार की पहचान अमन कुमार निवासी मझोली तहसील नादौन हमीरपुर (Hamirpur) के रूप में हुई है। नादौन थाना के प्रभारी योगराज का कहना है कि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगामी छानबीन की जा रही है। एक युवक की मौत इस हादसे में हुई है। बाइक चालकों की तेज रफ्तार के कारण ही यह हादसा हुआ है। गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक चालक को टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) के लिए रेफर कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…