-
Advertisement
Indian Air Force: अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन 8 जुलाई से, यह है लास्ट डेट
Indian AirForce Recruitment : भारतीय वायु सेना (Indian AirForce) का हिस्सा बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह खबर काम की है। क्योंकि, भारतीय वायु सेना में महिला एवं पुरुष अग्निवीरों की भर्ती के नोटिफिकेशन (Notifications) जारी किया जा चुका है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 8 जुलाई से 28 जुलाई, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IAF congratulates @isro on successful demonstration of the autonomous landing capability of the Reusable Launch Vehicle (RLV) 'PUSHPAK' as part of its RLV-LEX 3 mission.@IAF_MCC will continue its firm collaboration with @isro in marking many such successful milestones in… pic.twitter.com/lwk4DkLgc9
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 23, 2024
आयु सीमा : एयरमैन सिलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि वायु सेना में अग्नि वीरों की भर्ती के लिए पात्र (Unmarried) महिला एवं पुरुष उम्मीदवार वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) करवा सकते हैं। यह पंजीकरण 08 जुलाई, 2024 सुबह 11 बजे से लेकर 28 जुलाई, 2024 रात 11 बजे तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई, 2004 से लेकर 3 जनवरी, 2008 तक जन्मे महिला एवं पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।
IAF Chinook helicopter met the stringent flight parameters of the mission and dropped the underslung RLV from 4.5 km amsl, with pinpoint accuracy. This special assignment saw the first ever use of a Long- Sling Underslung ops by the Chinook. pic.twitter.com/Erm27h9Mrm
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 23, 2024
आवेदन के लिए यह पात्रता जरूरी
इस भर्ती के लिए परीक्षा 18 अक्तूबर से शुरू होगी। विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी (Wing Commander SVG Reddy) ने बताया कि गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय सहित कुल 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास उम्मीदवार इसके लिए पात्र होंगे। 50 प्रतिशत अंकों के साथ वोकेशनल कोर्स (Vocational Course) करने वाले युवा भी अग्निवीर वायु (Agniveer) की भर्ती के लिए पात्र होंगे। साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ बारहवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 550 रुपए जमा जीएसटी होगा। भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।