-
Advertisement
रात को ताज देखने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी-अब ऑनलाइन टिकट से होंगे दीदार
ताजमहल को चांदनी रात (See the Taj Mahal in the Moonlight) में देखने के लिए ऑनलाइन टिकट की सुविधा (Online ticket facility) शुरू हो गई है। टिकट के लिए अब आगरा के माल रोड स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले रात्रि में ताज देखने से एक दिन पहले सिर्फ ऑफलाइन टिकट लेना पड़ता था। इस कारण से बड़ी संख्या में सैलानी चांदनी रात में ताज का दीदार नहीं कर पाते थे। रात में ताज देखने को महीने में सिर्फ पूर्णिमा, पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद कुल पांच दिन होंगे। रात 8.30 से 12.30 बजे आठ बैच में 50-50 पर्यटकों के समूह में अधिकतम 400 लोग एक दिन में ताजमहल देख सकेंगे। प्रत्येक ग्रुप को 30 मिनट का समय मिलेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने नाइट विजिट के लिए ऑनलाइन टिकट के दिए थे निर्देश
इसके लिए भारतीय पर्यटकों (India Tourist) के लिए रात्रि में ताज देखने का टिकट 510 रूपए, विदेशी पर्यटक के लिए 750 रूपए और तीन से 15 साल तक बच्चों के लिए 500 रुपए का टिकट मूल्य है। प्रत्येक शुक्रवार, रमजान और विशेष अवसर पर ताज बंदी के दौरान रात में ताज नहीं देख पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने नाइट विजिट के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था के निर्देश दिए थे। पिछले पांच वर्षों में ताजमहल का दीदार करने के लिए 1.56 करोड़ पर्यटक आगरा आए। इनमें से महज 32 हजार ही रात्रि में ताज देख पाए।
पहले ऑफलाइन टिकट लेना होता था
अभी तक पर्यटकों (Tourists) को रात में ताज देखने के लिए एक दिन पहले ऑफलाइन टिकट लेना पड़ता था। इसके लिए उन्हें दो दिन में शहर में रुकना पड़ता था। अब ऑनलाइन टिकट शुरू होने से 24 घंटे पर्यटकों के लिए सुविधा उपलब्ध रहेगी।