-
Advertisement
सुख सरकार के खजाने में मात्र 23 करोड़, कैसे मिलेगी कर्मचारियों को सैलरी
रविंद्र चौधरी/ धर्मशाला। हिमाचल की सुख सरकार की आर्थिक स्थिति इस समय ठीक नहीं चल रही । सरकार के खजाने में मात्र 23 करोड़ रुपए ही बचे है, ऐसे में सवाल ये है कि अगले माह कर्मचारियों को सैलरी कैसे दी जाएगी यह बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने खुद आज कोरोना वारियर्स के समक्ष कही है। ये कोरोना वॉरियर्स ( corona warriors) जोरावर स्टेडियम में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। 3 माह से कुछ कोरोना वॉरियर्स को वेतन नहीं मिला है। इन कर्मियों को सरकार ने कोरोना के दौरान रखा था।
इंदौरा से लौट कर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना काफिला रुकवाया और जोरावर स्टेडियम (Zorawar Stadium) में कोरोना वॉरियर्स मुलाकात की । उनकी समस्या को सुना लेकिन इस दौरान सीएम ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी कर्मचारियों के सामने रखा। सीएम ने बताया कि इस समय प्रदेश में सरकार के पास मात्र 23 करोड़ रुपए ही बचे है , अब इस माह की सैलरी देने का इंतजाम भी सरकार को अभी करना है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल के पैकेज में कटौती की है, हम केंद्र सरकार से उसे बढ़ाने की बात कर रहे है। आप हमारे अपने हैं , इस समस्या को समझ सकते है। सीएम ने यह भी स्पष्ट किया की अगर केंद्र से ठीक मदद मिलती है तो समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर सीएम वहां पर शारीरिक बेरोजगार संघ व JOAIT-817 के संघ से भी मिले। सीएम ने सभी से मुलाकात कर उनकी बात को सुना और समस्याओं को हल करने की बात कही।