-
Advertisement
गुड न्यूज: अब जल्दी ही सोलनवासियों को मिलेगा ओपन एयर थिएटर का मजा
नरेंद्र कुमार/सोलन। सोलनवासियों के लिए यह गुड न्यूज (Good News) है। शहर के लोगों को अब जल्दी ही ओपन एयर थिएटर (Open Air Theater) का मजा मिलने मिलने लगेगा। सोलन के लोग लंबे समय से इस ओपन एयर थिएटर का इंतजार कर रहे थे। कभी जमीन का विवाद (Land Dispute) तो कहीं बजट की कमी से ओपन एयर थिएटर का इंतजार लंबा हो गया था।
हालांकि, ओपन एयर थिएटर के लिए 19 लाख रुपए का बजट मंजूर था, लेकिन इसे बनने में बहुत लंबा वक्त लग गया। अब यह ओपन एयर थिएटर फिनिशिंग (Finishing Touch) के दौर में है। नए साल के पहले महीने में इसका लोकार्पण हो सकता है। नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने बताया कि ओपन एयर थिएटर का निर्माण कार्य लगभग संपन्न होने वाला है। शहर के वार्ड नंबर 6 के जवाहर पार्क में ओपन एयर थिएटर बनाया गया है।
होने लगेंगे कार्यक्रम
ओपन एयर थिएटर का निर्माण होने से स्कूली बच्चे या अन्य लोग कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन यहां पर कर सकते हैं। इसका लुत्फ पार्क में आए लोगों को मिलेगा। थिएटर के अलावा यहां पर एक बड़ी स्क्रीन (Big Screen) लगाने की भी योजना है। क्रिसमस, दिवाली और अन्य किसी मौके पर इस ओपन एयर थिएटर में कार्यक्रम किया जा सकता है। ओपन एरिया थिएटर के साथ इसमें फेंसिंग (Fencing) भी की जाएगी।