-
Advertisement
बजट सत्र: विपक्ष ने दिखाए तेवर, नारेबाजी के साथ वॉकआउट, सत्ता पक्ष लाया निंदा प्रस्ताव
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन के अंदर व बाहर विपक्ष ने खूब हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संस्थानों को बंद करने के विरोध में विपक्ष की सदन के भीतर नारेबाज़ी की और सत्तापक्ष पर विपक्ष की आवाज़ दबाने और गुंडागर्दी के आरोप लगाएं । नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के इस आचरण को देखकर संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने निंदा प्रस्ताव लाया। निंदा प्रस्ताव पर चर्चा के बाद विपक्ष की गैर मौजूदगी में कुछ देर के लिए प्रश्नकाल शुरू हुआ।
कहां-कहां संस्थान की जरूरत खुद जा कर देखूंगा
निंदा प्रस्ताव पर सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि पूर्व सरकार ने बिना बजट के ही संस्थानों को खोल दिए और बजट का दुरुपयोग किया। इस पर सरकार जल्द श्वेत पत्र लाएगी। सीएम ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्रों में जाकर खुद देखेंगे कि कहां-कहां संस्थान की जरूरत है। जहां जरूरत होगी, वहां पर कालेज खोले जाएंगे।
जयराम ठाकुर बोले- सत्ता पक्ष कर रहा गुंडागर्दी
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष सीएम से मिलने के लिए जब उनके कमरे के बाहर पहुंचा तो सत्तापक्ष के विधायकों ने गुंडागर्दी करते हुए बीजेपी के विधायकों के धक्कामुक्की की और सीएम से नहीं मिलने दिया। सरकार ने बिना सोचे समझे 600 से अधिक संस्थानों को बंद कर दिया है, जिसके खिलाफ़ विपक्ष सदन के बाहर और अंदर आवाज़ उठा रहा है लेकिन सरकार विपक्ष की आवाज़ दबा रही है, जिसको लेकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया है। संस्थानों को बंद करने को लेकर जनता में खासा रोष है और लोग भी विपक्ष के साथ विरोध के लिए आना चाह रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group