-
Advertisement
Himachal: 31 मई से पहले 11वीं में होगा दाखिला, कैसे- जानने को पढ़ें खबर
शिमला/धर्मशाला। हिमाचल (Himachal) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने 10वीं की परीक्षा (Examination) रद्द कर छात्रों को सीबीएसई (CBSE) के पैटर्न पर प्रमोट का निर्णय लिया है। वहीं, आज हिमाचल में 10वीं कक्षा के करीब 1.16 लाख छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट करने के निर्देश जारी हो गए हैं। दूसरी तरफ हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) फर्स्ट व सेकंड टर्म व प्री बोर्ड परीक्षाओं और इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर 10वीं का रिजल्ट निकालने की तैयारी कर रहा है। वहीं, एसओएस (SOS) के छात्रों के लिए ठोक नीति बनाने का फैसला बोर्ड ने लिया है। रिजल्ट निकालने के लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कदमताल शुरू कर दी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) से बैठकों का दौर शुरू है। आज हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी व सचिव अक्षय सूद ने जिलों के प्रिंसिपलों व मुख्याध्यापकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर विचार-विमर्श किया। वहीं, कल बोर्ड से संबद्धता प्राप्त यूनियनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्मय से बैठक होगी।
यह भी पढ़ें: Himachal: कैसे प्रमोट हों 10वीं के छात्र, हुई चर्चा- SOS को लेकर यह लिया फैसला
वहीं, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट निकालने की तैयारियों के बीच 10वीं के लाखों छात्रों को प्रमोट करने के निर्देश जारी करते हुए निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत के शर्मा (Director Higher Education Dr. Amarjeet K. Sharma) ने सभी उप निदेशक हायर एजुकेशन, सीनियर सेकेंडरी स्कूल व हाई स्कूल के प्रिंसिपल व हेडमास्टर को पत्र लिखा है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रिंसिपल/हेडमास्टर अपने स्कूलों के 10वीं के छात्रों के साथ-साथ पास के हाई स्कूलों के छात्रों का अगली कक्षा यानी 11वीं में दाखिल सुनिश्चित करेंगे। यह रोल ऑन व प्रोविजनल आधार (Provisional Basis) पर होगा। वहीं, जिला के शिक्षा उप निदेशक हायर एजुकेशन यह सुनिश्चित करेंगे कि 31 मई से पहले 10वीं कक्षा के सभी छात्रों का प्रवेश अगली कक्षा में हो जाए। इसकी रिपोर्ट जल्द ही निदेशालय को भेजने के लिए भी कहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group