-
Advertisement
हिमाचल में आग का तांडव, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर हुई राख कई बच्चे लापता
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में गुरुवार को अचानक भड़की आग (Fire) ने 100 से ज्यादा झुग्गियां (Slum) जलकर राख हो गई है। इन झुग्गियों मंे रहने वाले प्रवासियों के कुछ बच्चे भी लापता बताए जा रहे हैं। आग कैसे लगी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। यह आग ऊना के स्थानीय वार्ड चार स्थित आइटीआइ एवं सत्संग घर ऊना के मध्य बनाई गई अन्य प्रवासी लोगों की झुग्गियों में लगी थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में अग्निकांडः रक्कड़ कालोनी में लकड़ी के गोदाम में लगी आग
अभी तक की सूचना के अनुसार इस आग की घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ हैं लेकिन आग लगने के बाद अचानक मची भगदड़ में कुछ प्रवासियों के बच्चे मिल नहीं रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग (Fire Brigade Department) की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और राज्य छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती (Satpal Satti) ने मौके पर पहुंचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में भीषण अग्निकांड, जंगल की आग ने जला डाले आठ घर; मची अफरा तफरी
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद ऊना के वार्ड चार स्थित प्रवासियों की झुग्गियों में अचानक आग भड़क गई। झुग्गियों से धुआं निकलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने झुग्गियों में मौजूद बच्चों और परिवारों को सतर्क किया और वहां से निकालकर सत्संग भवन ऊना में ठहराया। थोड़ी ही देर में यहां चीखो पुकार मच गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने एक के बाद एक 100 से ज्यादा झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिस पर काबू पाना लोगों के बस से बाहर हो गया। लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र ऊना को दी। अग्निशमन केंद्र के कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। मौके पर प्रशासनिक टीम भी राहत कार्य में जुटी हुई है। फिलहाल किसी के जान का नुकसान सामने नहीं आया है।