-
Advertisement
गगरेट में दुकानों में लगी आग का सदमा झेल नहीं पाया मालिक, तबीयत बिगड़ी और गई जान
ऊना के तहत गगरेट में होशियारपुर रोड स्थित दुकानों में रात को अचानक आग लग जाने से तीन दुकानें जल कर राख हो गईं। दुकानों में आग लगने का पता चलते ही दुकानों के मालिक मुकेश शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे जब सिविल अस्पताल गगरेट उपचार के लिए ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इन दुकानों को लेकर कुछ विवाद चल रहा था और मामला न्यायालय में विचाराधीन था। उधर मुकेश शर्मा के बेटे व भतीजे ने इस घटना के पीछे नगर पंचायत गगरेट के एक पार्षद का हाथ होने का आरोप लगाते हुए गगरेट पुलिस थाना में शिकायत-पत्र सौंपा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित पक्ष के मनोज कुमार व राहुल शर्मा ने बताया कि रविवार-सोमवार मध्य रात्रि जब वे लोग अपने घर पर सो रहे थे तो एक व्यक्ति ने आकर बताया कि उनकी दुकानों में आग लगी है। जब उन्होंने ये बात अपने ताया मुकेश शर्मा को बताई तो उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिस पर वे उन्हें लेकर सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचे तो डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानों में आग लगने का सदमा मुकेश शर्मा नहीं झेल पाए और इसी के चलते उनकी मौत हुई है।
गगरेट के एक पार्षद के साथ दुकानों को लेकर चल रहा था विवाद
मनोज कुमार व राहुल शर्मा ने बताया कि इन दुकानों को लेकर उनका गगरेट के एक पार्षद के साथ विवाद चल रहा था और मामला न्यायालय में विचाराधीन था। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त पार्षद उनकी दुकानों पर कब्जा करना चाहता था और इसे लेकर उसने उन्हें पहले भी कई बार धमकियां दी थीं। यही नहीं बल्कि उन्हें धमकी भरे पत्र भी भेजे गए थे। अभी आठ दिन पहले उनके ताया ने गगरेट के ही एक दुकानदार को बताया था कि व्यक्ति उनकी दुकानों में आग लगाने की धमकी दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस आगजनी की घटना के कारण ही उनके ताया मुकेश शर्मा की मौत हुई है। उन्होंने उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उधर पार्षद व ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनका जमीनी विवाद जरूर चला हुआ था लेकिन इस घटना के पीछे उनका हाथ नहीं है बल्कि उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच करे ताकि सच्चाई सबके सामने आए। वहीं एसएचओ अशोक चौधरी का कहना है कि दुकानों में आग लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और अब इस बावत एक शिकायत-पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
संदिग्ध हालत में मिला प्रवासी का शव
थाना गगरेट के तहत लोहारली खड्ड में एक प्रवासी व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान अमर सिंह पुत्र जामन लाल निवासी यूपी के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से शिव नगर टकारला में रह रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति टीबी का मरीज था। सोमवार को गगरेट पुलिस को सूचना मिली कि लोहारली खड्ड में एक शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान हो पाई और परिजनों को सूचित किया। परिजनों से पता चला कि अमर सिंह पिछले करीब 2 वर्षो से टकारला में रह रहा था, जो कि सोमवार दोपहर बाद लोहारली खड्ड में मछली पकड़ते समय उल्टी आई और मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:लुधियाना के ग्यासपुरा में जहरीली गैस लीक होने से 9 की मौत, 11 घायल- पूरा इलाका सील
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group