-
Advertisement
Fake Degree Case: मानव भारती विवि के मालिक राणा 14 दिन के Judicial Remand पर
सोलन। फर्जी डिग्री मामले (Fake Degree Case) में गिरफ्तार मानव भारती विश्वविद्यालय (Manav Bharti University) के चेयरमैन राज कुमार राणा को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा शनिवार को सोलन जिला अदालत( Solan district court) में पेश किया गया। यहां से उसे 10 जुलाई तक ज्यूडिशियल रिमांड ( Judicial Remand)पर भेजा गया है। राणा का पुलिस रिमांड( Police Remand)आज समाप्त हो गया था। इसी के चलते उसे आज कोर्ट में पेश करना था।
यह भी पढ़ें: मानव भारती विवि Fake Degree मामले में क्वारंटाइन चल रहे Haryana के दो लोग लिए हिरासत में
फर्जी डिग्री मामले में एसआईटी ( SIT)की टीम सोलन से राजस्थान गई थी। जहां से उन्होंने कई अहम दस्तावेज एकत्रित किए। इसके अलावा हरियाणा से भी दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जांच दल टीम के 12 सदस्यों को सोलन पहुंचने पर क्वारंटाइन किया गया है। जिसमें एएसपी डॉ शिव कुमार शर्मा और डीएसपी रमेश शर्मा भी शामिल हैं। एएसपी डॉ शिव कुमार शर्मा ने कहा कि हरियाणा से हिरासत में लिए दोनों लोगों को भी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है। जिसके उपरांत ही इन लोगों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने फर्जी डिग्री मामले में जांच तेज़ कर दी है और जल्द ही इसमें कई अहम खुलासे होने के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं।