-
Advertisement
वनडे सीरीज से मोहम्मद सिराज हुए बाहर, अब मुकेश और उमरान की दावेदारी मजबूत
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज (India vs West Indies ODI Series) से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) बाहर हो गए हैं। सिराज घर लौट आए हैं। हालांकि, टीम प्रबंधन ने अभी तक इसका आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि मुकेश कुमार और उमरान मलिक (Umran Malik) दोनों को जयदेव उनादकट के साथ नई गेंद साझा करने का मौका मिल सकता है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ भारत लौट गए हैं। सिराज के वर्कलोड (Workload) को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये फैसला उनके वर्कलोड को देखते हुए लिया है। हालांकि इस आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। न ही सिराज के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़े:भारत के लिए मुसीबत बनेगा यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड
3 स्टार गेंदबाजों के बिना टीम रहेगी कमजोर
मोहम्मद सिराज के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण पर काफी असर पड़ेगा। टीम में पहले ही चोट के कारण स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर चल रहे हैं। वहीं इस सीरीज में मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया। इन तीन स्टार गेंदबाजों के नहीं रहने से भारत की तेज गेंदबाजी की लाइनअप काफी कमजोर नजर आ रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अब टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का जिम्मा जयदेव उनादकट, शार्दूल ठाकुर, मुकेश कुमार और उमरान मलिक के हाथों में होगा।
उमरान के लिए है बढ़िया मौका
मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के युवा तेज गेंदबाज जैसे मुकेश कुमार और उमरान मलिक को खुद को निखारने का अच्छा मौका है। माना जा रहा है कि मुकेश कुमार को वनडे में भी डेब्यू करने का मौका मिलेगा। वहीं उमरान मलिक भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलते नजर आएंगे। ऐसे में अगर इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिलेगा तो यह शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी दावेदारी ठोकना चाहेंगे।