- Advertisement -
नई दिल्ली। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चलकर रहा है। उम्मीद की जा रही है 2023-24 तक श्रीरामलला का भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Temple) बनकर तैयार हो जाएगा। अयोध्या के मंदिर को तो अभी समय है लेकिन उससे पहले अगर राम मंदिर के दर्शनों की इच्छा है तो दिल्ली में भी आपको दर्शन हो जाएंगे। दिल्ली के पैसिफिक मॉल में भक्तजनों के लिए खास इंतजाम किया गया है। मॉल के अंदर भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति (Replica) बनाई गई है।मॉल प्रबंधन का कहना है कि विजयादशमी और दिवाली को ख्याल में रखकर इसे बनाया गया है। जिस तरह से कोरोना वायरस की वजह से माहौल में नकारात्मकता (Negativity) फैली है उसे दूर करने के लिए इससे बेहतर आइडिया और क्या हो सकता था। प्रबंधन का यह भी कहना है कि अक्टूबर और नवंबर के महीने में त्योहारों की वजह से ग्राहकों की आवाजाही ज्यादा रहती है, इसके साथ ही इन दो महीनों में लोग भक्ति भाव में डूबे रहते हैं।
Everyone must retweet 🔄it so that it goes viral everywhere.
Secularism in Danger"
Delhi's Pacific Mall installs a replica of Ayodhya's Ram Temple, ahead of #Diwali, 80 experts worked on the replica, it took 40-45 days for entire installation.#MannKiBaat pic.twitter.com/9fRjJoPjVX— Jay_Kush Mishra (India🇮🇳) (@jaykush07) October 24, 2020
भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति बनाने में करीब 80 विशेषज्ञों की मदद ली गई और करीब 40 से 45 दिन की मेहनत के बाद इसे स्थापित किया गया। मॉल के मैनेजर ललित राठौड़ कहते हैं कि इस समय त्योहारी माहौल है और वातावरण को सकारात्मक बनाने के साथ-साथ लोगों को खुश करना उनका मकसद था। इसके साथ ही हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि यह तो महज रेप्लिका है वास्तविक मंदिर कितना भव्य होगा। इस खूबसूरत प्रतिकृति की चर्चा हर तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
- Advertisement -