-
Advertisement
Padma Shri | Kartar Singh | Attraction |
हमीरपुर जिला के नौहंगी गांव निवासी पद्मश्री करतार सिंह सौंखले की कलाकृतियां इन दिनों मंडी में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। दरअसल करतार सौंखले यहां भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय हिमाचल उत्सव में अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित करने आए हुए हैं। संस्कृति सदन में चल रहे इस उत्सव में करतार सौंखले की कलाकृतियां लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। बता दें कि करतार सिंह सौंखले चीफ फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत हुए हैं। इनके पास बोतल के अंदर बांस की कलाकृतियां बनाने की अदभुत कला है। जिस बोतल में आप लिक्विड के अलावा और कुछ डालने की सोच भी नहीं सकते, उस बोतल में करतार सौंखले बांस की ऐसी-ऐसी कलाकृतियां बना देते हैं जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।