-
Advertisement
Ratan Tata Education: शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के छात्र रहे हैं पद्म विभूषण रतन टाटा
Ratan Tata Was Student Of Bishop Cotton School Shimla: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। रतन नवल टाटा ने बुधवार रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती थे। रतन टाटा के निधन की जानकारी उद्योगपति हर्ष गोयनका (Industrialist Harsh Goenka) ने सबसे पहले दी। उन्होंने रात 11: 24 बजे सोशल मीडिया पर लिखा, घड़ी की टिक-टिक बंद हो गई, टाइटन नहीं रहे। इस खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।
The clock has stopped ticking. The Titan passes away. #RatanTata was a beacon of integrity, ethical leadership and philanthropy, who has imprinted an indelible mark on the world of business and beyond. He will forever soar high in our memories. R.I.P pic.twitter.com/foYsathgmt
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 9, 2024
पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित हुए
रतन नवल टाटा को दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण और पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया गया था। पद्म विभूषण रतन टाटा का जन्म 1937 में मुंबई में हुआ था। उनकी शुरुआती पढाई मुंबई के कैंपियन स्कूल में हुई। वह 8वीं कक्षा तक मुंबई के कैंपियन स्कूल में ही पढ़े। इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बिशप कॉटन स्कूल (Bishop Cotton School Shimla) में की थी। ये स्कूल एशिया के सबसे पुराने स्कूलों में शामिल है ।
In the sad demise of Shri Ratan Tata, India has lost an icon who blended corporate growth with nation building, and excellence with ethics. A recipient of Padma Vibhushan and Padma Bhushan, he took forward the great Tata legacy and gave it a more impressive global presence. He…
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 9, 2024
कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री की
इसके बाद रतन नवल टाटा (Ratan Naval Tata) 17 साल की उम्र में अमेरिका चले गए। यहां 1962 में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की। इसके बाद रतन ने टाटा समूह में 1962 में एक असिस्टेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसी साल उन्होंने टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 6 महीने की ट्रेनिंग ली।
— Tata Group (@TataCompanies) October 9, 2024
1981 में बने थे टाटा इंडस्ट्रीज के चेयरमैन
रतन नवल टाटा ने वर्ष 1975 में यूनाइटेड किंगडम के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम किया। वर्ष 1981 में रतन टाटा को टाटा इंडस्ट्रीज का चेयरमैन (Chairman of Tata Industries) बनाया गया। इसके बाद 1991 में उन्हें जेआरडी टाटा से टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। टाटा ग्रुप ने अपनी ग्लोबल प्रेजेंस को बढ़ाया और स्टील, ऑटोमोटिव, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, टेलीकम्युनिकेशन और हॉस्पिटैलिटी जैसे अनेक उद्योगों में धाक जमाई।
-पंकज शर्मा