-
Advertisement
Pahalgam Attack | Amit Shah | Pakistan |
जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाले आतंकी हमले को लेकर देश के हर नागरिक को दिल में रोष है। इस कायराना हमले की चौ तरफा निंदा हो रही है।भारतीय सेना इंसानियत पर हमला करने वालों की तलाश में जुटी है, देश की राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा को लेकर बैठकों का दौर चला हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह बीते कल ही जम्मू पहुंचे थे और आज उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे बैरसन घाटी में उस जगह पर भी गए जहां पर पर्यटकों पर हमला हुआ था । उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं। पहलगाम में पर्यटकों पर हमला सिर्फ कश्मीरियत और इंसानियत पर ही चोट नहीं है बल्कि कश्मीरी आवाम के पेट पर लात भी है। अनंतनाग जिले के पहलगाम से लेकर पूरे कश्मीर के स्थानीय लोगों ने आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला ।