-
Advertisement
बिना अक्ल के नक़ल: Pak ने लद्दाख का अधिकतम तापमान -4°C व न्यूनतम तापमान -1°C बताया, मिला सबक
नई दिल्ली। कहते हैं कि बिना अक्ल के की गई नक़ल किसी काम की नहीं होती है और तो और ऐसी नक़ल आपको मुश्किलों में भी डाल सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ पकिस्तान (Pakistan) के साथ जब भारत की ओर से अपने वेदर बुलेटिन में गिलगिट-बल्टिस्तान को शामिल किए जाने से बौखलाए पाकिस्तान ने अपने वेदर बुलेटिन में भारत के जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख का तापमान बताना शुरू कर दिया। पाकिस्तान के राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता रेडियो पाकिस्तान ने रविवार को ट्वीट किया कि लद्दाख में अधिकतम तापमान -4°C व न्यूनतम तापमान -1°C है, जिसके बाद लोगों ने प्रसारणकर्ता को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: मार्गी चाल छोड़ आज से वक्री हुए शनिदेव, 5 राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव, जानिए क्या करें उपाय
एक यूज़र ने लिखा, ‘गलत, अधिकतम -1°C और न्यूनतम -4°C होना चाहिए।’ एक और यूज़र ने लिखा, ‘अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान से कम कैसे हो सकता है।’ वहीं पकिस्तान द्वारा किए गए इस कारनामे के बाद सोशल मीडिया पर मीम वायरल होने भी शुरू हो गए हैं।
बस यही बचा था
जब घर का हाल कहे घर वाला
फिर से शून्य की खोज में जुटे गणितज्ञ