-
Advertisement
Pakistan_Army का हेलीकॉप्टर गिलगित-बाल्टिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत
पाकिस्तान की सेना (Pakistan Army) का एक हेलीकॉप्टर गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) में तकनीकी खराबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चार सैनिकों की मौत हो गई है। इस हेलीकॉप्टर से सेना के एक जवान के शव को स्कार्दु के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था। सेना ने एक बयान में बताया कि यह हेलीकॉप्टर शनिवार शाम में एस्तोर जिले के मिनिमार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहरः पहले Tempo Traveler को टक्कर मारी फिर होटल में जा घुसा Truck
सेना के सूत्रों ने रविवार सुबह बताया कि हेलीकॉप्टर (Helicopter) एक सैनिक का शव ले जा रहा था जिसकी हिमस्खल में फंसकर मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि शनिवार शाम एस्तोर जिले के उत्तरी मिनिमार्ग क्षेत्र में तकनीकी खामी की वजह से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों में पायलट, सह पायलट और दो अन्य सैनिक शामिल हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान के सूचना मंत्री फतुल्लाह खान ने इस घटना पर शोक व्यक्त जताया है।