-
Advertisement
अंडर-19 एशिया कप में भारत की पहली हार, पाकिस्तान ने 8 विकेट से हराया
खेल डेस्क/ नई दिल्ली। अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia Cup) में रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) ने अजान अवैस की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत को 8 विकेट से हरा दिया। दुबई (Dubai) में खेले गए मैच में अजान ने 130 गेंद का सामना करते हुए धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 105 रनों की नाबाद पारी खेली। अजान ने 10 चौके लगाए और एक भी छक्का नहीं लगाया। टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम की यह लगातार दूसरी जीत (Second Successive Win) है। अजान ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ भी बेहतरीन बैटिंग की थी। 19 साल के अजान अब तक कुल 6 यूथ वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 93.50 की औसत से 374 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ अजान का यह पहला वनडे मैच था। इसके अलावा अजान दो यूथ टेस्ट मैचों में भी मैदान पर उतरे हैं। टेस्ट में उन्होंने 149 रन बनाए हैं।
एशिया कप में पहली हार
अंडर-19 एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया (Team India) को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। टीम के लिए आदर्श सिंह, उदय साहरन और सचिन दास ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन का ही स्कोर बन पाया।
पाकिस्तान ने 3 ओवर पहले ही मैच जीता
इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने सधी हुई शुरुआत की। टीम के लिए अजान अवैस के अलावा शाहजेब खान ने 63 और कप्तान साद बेग ने नाबाद 68 रनों की पारी खेलकर टीम को तीन ओवर पहले ही जीत दिला दी।