-
Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार, पाक रेंजर्स ने घसीटते हुए गाड़ी में बिठाया
पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को अरेस्ट कर लिया गया है। इमरान खान को पाकिस्तान रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि इमरान खान के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में अदालत गिरफ्तार किया गया है, जहां वे अपने खिलाफ दर्ज कई एफआईआर में जमानत लेने गए थे। इमरान खान के खिलाफ कुल 114 मामले दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद इमरान खान को अज्ञात जगह पर ले जाया गया है।
#ImranKhanForPakistan #ImranKhan #BehindYouSkipperAlways #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن
ISPR ENOUGH IS ENOUGH
Establishment
People of Pakistan pic.twitter.com/R3fvZCwMfB— Imran khan Fans (@imran_khan117) May 9, 2023
कोर्ट में पेश होने के आदेश
इमरान खान की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है और चीफ जस्टिस ने आईजी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर आईजी कोर्ट में नहीं पहुंचते हैं तो इमरान खान को कोर्ट में आना होगा।
वकीलों को आई चोट
बताया जा रहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के समय पाकिस्तानी रेंजर्स और इमरान खान के वकीलों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कुछ वकीलों को चोट आई है।
Barrister Ali Gauhar has confirmed physical torture on former Prime Minister Imran Khan while getting arrested from Court’s biometric room. pic.twitter.com/oxBUTw8zMd
— MNA (@Engr_Naveed111) May 9, 2023
घसीटकर ले गए रेंजर्स
जानकारी के अनुसार, पाक रेंजर्स कोर्ट की खिड़की तोड़कर दाखिल हुए और फिर वे इमरान खान को गर्दन पकड़ घसीटकर ले गए। इतना ही नहीं उन्हें व्हीलचेयर से गाड़ी तक घसीटते हुए ले जाया गया।
Taking a page from Biden’s playbook Pakistan PM Shehbaz Sharif has arrested his political rival former PM Imran Khan.pic.twitter.com/ZYFVtNwvjK
— @amuse (@amuse) May 9, 2023
समर्थक कर रहे विरोध
वहीं, इमरान खान के समर्थक इमरान खान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं।