-
Advertisement
गरीबी का सितम: अब दुनिया में भिखारी और पॉकेटमार भेज रहा है पाकिस्तान
दुबई। दुनियाभर में अब तक गधे एक्सपोर्ट करने वाला पाकिस्तान अब भिखारियों का भी निर्यात (Sending Beggars To Other Countries) करने लगा है। पाकिस्तान में गरीबी इस कदर बढ़ चुकी है कि यहां के गरीब लोग पश्चिम एशियाई देशों में जाकर भीख मांग रहे हैं। यह लोग उमरा वीजा पर जियारत करने के नाम पर इराक और सऊदी अरब (Iraq And Saudi Arabia) पहुंच जाते हैं। फिर वहां भीख मांगने लगते हैं या फिर पॉकेटमारी में लग जाते हैं। दोनों देशों में मौजूद पाकिस्तानी राजनयिकों ने अपनी सरकार से इस बात की शिकायत की है। गौरतलब है कि इससे पहले पैसों की खातिर पाकिस्तान ने अपने देश से गधों को चीन निर्यात (Exported Donkeys To China) किया था।
Viral video whereby a Pakistani can be seen begging in a flight; Says I am not a beggar but need money to make a madrasas in Pakistan. pic.twitter.com/hUB3ZzVJGn
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 13, 2023
90 फीसदी भिखारी पाकिस्तान के
पाकिस्तान में पिछले काफी अरसे से महंगाई चरम पर है। आटे और तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में यहां के लोग इराक और सऊदी अरब जैसे देशों में पनाह ले रहे हैं, जहां इन सभी को पकड़कर जेल में डाल दिया जा रहा है। इन देशों में पकड़े गए 90 फीसदी भिखारी पाकिस्तान से ही हैं। मक्का की महान मस्जिद के इर्द-गिर्द पकड़े गए पॉकेटमार भी पाकिस्तान के ही हैं। करीब 10 मिलियन पाकिस्तानी फिलहाल विदेश में हैं। इन पाकिस्तानियों में से बड़ी संख्या में लोग भीख मांग रहे हैं।
जेलों के बाद फ्लाइट में भी भिखारी
पाकिस्तान के भिखारी वीजा (Visa) लेकर दूसरे देशों में पहुंचते हैं। पाकिस्तान से खाड़ी देशों को जाने वाली फ्लाइट्स भिखारियों से भरी होती है। यूएई में 1,600,000 और कतर में 200,000 पाकिस्तानी मौजूद हैं। ईराक और सऊदी अरब की जेलें भी पाकिस्तानियों से भरी पड़ी हैं। स्थिति यह हो गई है कि वैश्विक स्तर पर अब यह पाकिस्तान के लिए शर्म की बात हो गई है। पिछले वित्तीय साल में पाकिस्तान में गरीबी 39.4 फीसदी तक बढ़ गई थी।