-
Advertisement
‘’यार पाकिस्तान हार गया…’’; अफगानिस्तान से हारने के बाद पाक में मातम
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप (CWC 23) में अफगानिस्तान से करारी हार (Pskiastan Defeat Against Afghanistan) के बाद पाकिस्तान में मातम छाया हुआ है। सब एक ही बात कह रहे हैं, ‘’ यार पाकिस्तान हार गया…’’। सोमवार को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत से पूरा अफगानिस्तान रातभर जश्न (Celebration in Afghanistan) मनाता रहा, वहीं पाकिस्तान में लोग रो रहे हैं, गश खाकर गिर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं।
PAK fans crying over Pakistan defeat
Sad Pak fans#PAKvsAFG pic.twitter.com/fO5n9a4krV— Hamza Ijaz (@HamzaEjaz367) October 23, 2023
एक वीडियो में बच्चा अपने देश पाकिस्तान की हार पर यह कहते हुए फूट-फूटकर रोने लगा कि पाकिस्तान टीम से ऐसी उम्मीद नहीं थी। वीडियो में वह कहता है कि यार इतना दुख होता है।… यार पाकिस्तान हार गया…. इसके बाद वह फूट-फूटकर रोने (Cried) लगा। एक अन्य वीडियो में एक फैन पाकिस्तान टीम की जर्सी फोल्ड करके अलमारी में रखता है और फिर सदमे में बदहवास होकर जमीन पर बैठ जाता है।
Pakistan can tolerate a defeat from India, but not from Pathans, a Pakistani fan’s reaction to Afghanistan’s historic win against Pakistan. pic.twitter.com/rIkqRInPw2
— Habib Khan (@HabibKhanT) October 24, 2023
10 विकेट भी नहीं ले सका पाकिस्तान
एक और वीडियो में पाकिस्तानी फैन कहता दिख रहा है कि भारत से हार बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन अफगानिस्तान से नहीं। वह कहता है पाकिस्तान ने बहुत मायूस किया है। बता दें कि सलामी बल्लेबाजों प्लेयर ऑफ द मैच इब्राहिम जादरान (113 गेंद में 87 रन) और रहमानउल्ला गुरबाज (53 गेंद में 65 रन) द्वारा दी गई जबरदस्त शुरुआत के बाद रहमत खान (84 गेंद में नाबाद 77 रन) ने हशमतुल्लाह शाहिदी (45 गेंद में नाबाद 48 रन) के साथ अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार ले गए। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस (Pakistan Won The Toss) जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाबर आजम (92 गेंद में 74 रन) और ओपनर अब्दुल्ला शफीक (75 गेंद पर 58 रन) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया था।
Pakistan can tolerate a defeat from India, but not from Pathans, a Pakistani fan’s reaction to Afghanistan’s historic win against Pakistan. pic.twitter.com/rIkqRInPw2
— Habib Khan (@HabibKhanT) October 24, 2023
यह भी पढ़े:हार पर भड़के शोएब अख्तर बोले- पाकिस्तान टीम में दिल-गुर्दा नहीं बचा
शोएब अख्तर ने बाबर ब्रिगेड को जमकर लगाई लताड़
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अफगानिस्तान के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम पर निशाना साधा है। अख्तर ने कहा कि आप इस प्रदर्शन को देखने के बाद ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। खुदा के लिए सही आदमी को सही जगह पर रखें। शोएब अख्तर ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे एक बात बताइए कि क्या इस टीम में कोई ऐसा क्रिकेटर है, जो किसी को प्रेरित कर सके? मैंने वकार यूनुस, वसीम अकरम, इमरान खान, स्टीव वॉ, एलेन बॉर्डर, विव रिचर्ड्स को देखा है। पाकिस्तान टीम में ऐसा कौन सा क्रिकेटर (Cricketer) है, जो युवाओं को क्रिकेट चुनने के लिए प्रेरित (Inspire The Youth) कर सके हैं। लोग हमारे वीडियो क्यों देख रहे हैं क्योंकि हमने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया।”