-
Advertisement
भीख मांगकर 5 साल में अमीर बन गई यह लड़की, इंटरव्यू में बताई सच्चाई
नई दिल्ली। भिखारियों के पास से लाखों की संपत्ति मिलने की खबरें तो आपने पढ़ी होंगी। लेकिन कोई अगर केवल पैसा कमाने के लिए भीख मांगने (Begging) को धंधा ही बना ले तो उसे आप क्या कहेंगे? एक पाकिस्तानी लड़की (Pakistani Girl) ने यही किया। उसने केवल 5 साल में भीख मांगकर इतनी अमीर बन गई कि कार और मलेशिया में 2 फ्लैट खरीदे।
उसने सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे एक इंटरव्यू (Interview) में इस सच्चाई को खुद ही बयां किया है। एक्स (X) पर (@shahfaesal) नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए क्लिप के कैप्शन में लिखा है- पड़ोसी देश के आंत्रप्रेन्योर। 1 मिनट में 25 सेकंड के इस वीडियो में लड़की का इंटरव्यू है। इसमें उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका नाम लाइबा है, वो पाकिस्तान से है। उसने पांच सालों में भीख मांगकर खूब पैसा कमाया है।
Entrepreneurship in the neighbouring country! pic.twitter.com/zLkjvGFKug
— Shah Faesal (@shahfaesal) November 24, 2023
खुद का बिजनेस खड़ा कर लिया
वह पाकिस्तान घूमने आती रहती है। मलेशिया में उसके पास दो फ्लैट्स हैं, कार और खुद का बिजनेस (2 Flats, Car And Business) भी है। उसके घरवाले सब वहीं रहते हैं। लड़की के मुताबिक वो भीख मांग कर अमीर बनी है। उसने कहा कि सच को छुपा नहीं सकते हैं। लोगों को देखती थी कि भिखारी कैसे पैसे कमा लेते हैं। फिर मैंने भी ये ट्राई किया। उसने कहा कि वह झूठी कहानी (False Stories) बोलकर पैसे मांगती थी और फिर लोग दे भी देते थे। पांच साल में ही वह अमीर बन गई।