-
Advertisement

Big Breaking : राजभवन से हटाया शिमला समझौते के टेबल पर रखा पाक का झंडा
Shimla Agreement : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद से चल रही एक्टिविटी के बीच हिमाचल प्रदेश राजभवन (Himachal Pradesh Raj Bhavan) से शिमला समझौते (Shimla Agreement) के ऐतिहासिक टेबल पर रखा पाकिस्तान का स्मृति झंडा (Flag of Pakistan) हटा दिया गया है। 2 जुलाई 1972 को भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए शिमला में समझौता हुआ था।
इंदिरा व जुल्फिकार अली भुट्टो ने किए थे समझौते पर हस्ताक्षर
बार्नेस कोर्ट अब राजभवन में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो (Zulfikar Ali Bhutto) ने समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। शिमला समझौते वाले टेबल पर भारत और पाकिस्तान के झंडों के साथ पुरानी छाया चित्र रखकर यादें संजोई गई थीं। बीते कल पाकिस्तान की तरफ से शिमला समझौता रद्द करने की बात कहे जाने के बाद राजभवन ने टेबल पर रखा पाकिस्तान का झंडा हटा दिया है।
-संजू