हेमराज हत्या मामला: पंचायत प्रतिनिधियों ने की सरकार से CBI जांच की मांग, 1 गिरफ्तार

हेमराज हत्या मामला: पंचायत प्रतिनिधियों ने की सरकार से CBI जांच की मांग, 1 गिरफ्तार

- Advertisement -

कुल्लू। जिला के कोटला पंचायत के मृतक हेमराज (Hemraj) की जिभी में संदिग्ध मौत (Death) के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है। कोटला पंचायत के प्रधान, उपप्रधान सहित अन्य पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रदेश सरकार मृतक हेमराज के मामले में निष्पक्ष जांच करें। लोगों ने चतावनी दी है कि अगर इस मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच ना हुई तो एक दर्जन पंचायत प्रतिनिधियों सहित सैंकड़ों लोग जिला मुख्यालय में उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की होगी।


राकेश कुमार उर्फ बंटी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में जीबी निवासी 25 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हेमराज की हत्या के मामले में 25 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि मामले में अभी फॉरेंसिक एक्सपर्ट और बिसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने अब तक की छानबीन में पाया कि राजेश कुमार उर्फ बंटी और मृतक हेमराज की 12 फरवरी की देर रात आपस में विवाद हुआ था, जिसके बाद राजेश कुमार के किचन में शराब की बोतल भी मिली थी। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट की ओपिनियन और बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मामले में हेमराज की मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने कहा गिरफ्तार राजेश कुमार उर्फ बंटी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वहीं पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि किसी बड़ी साजिश के तहत हेमराज को मौत के घाट उतारा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में निष्पक्ष सीबीआई जांच करें ताकि मामले में जिन लोगों ने हेमराज की हत्या की है उनके खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए। बता दें कि 13 फरवरी को बंजार के जिभी में खड्ड के बीच में 21 वर्षीय हेम राज का शव मिला था जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सभी साक्ष्य जुटाए थे और म़ृतक हेम राज के शव को सुंदरनगर में एफएसएल टीम ने पोस्टमार्टम किया था।

डीएसपी बंजार बिन्नी मिहांस ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक के परिजनों ने जिन दो व्यक्तियों पर हत्या का शक जाहिर किया है। उन दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने डिटेन कर पुछताछ की जा रही है। उन्होने कहाक पुलिस ने 302 के तहत मामले में तफतीश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel 

- Advertisement -

Tags: | सरकार | हेमराज | हिमाचल अभी अभी | हत्या | जांच | सीबीआई | kullu | मांग | cbi | मामला | Himachal News | पंचायत प्रतिनिधियों | latest news | state news | himachal abhiabhi | HP crime | today News
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है