-
Advertisement
पंडित बालकृष्ण परिवार कांगड़ा नगर परिषद के वार्ड नौ में निर्विरोध, Renu के मुकाबले कोई नहीं
कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा (Municipal Council Kangra) क्षेत्र में पंडित बालकृष्ण परिवार (Pandit Balakrishna Family) नौ नंबर वार्ड में निर्विरोध चुने जाने की ओर अग्रसर है। चूंकि वार्ड नंबर नौ से पंडित बालकृष्ण परिवार से ताल्लुक रखने वाली रेणू शर्मा के मुकाबले किसी और प्रत्याशी ने आज नामांकन पत्र (Nomination Paper) दाखिल करने के अंतिम दिन पर्चा दाखिल नहीं किया। हालांकि,अभी तक नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा होना है, लेकिन इस वक्त तक रेणू शर्मा (Renu Sharma) निर्विरोध चुने जाने की तरफ आगे बढ़ चुकी हैं। रेणू शर्मा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा (Ashok Sharma) की पत्नी है। नगर परिषद चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने का आज अंतिम दिन था। आज कुल नौ वार्ड से 12 ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
यह भी पढ़ें:- नगर निकाय चुनाव: #Kangra, मंडी और Una में 86 ने दाखिल किए नामांकन
एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने बताया कि आज वार्ड नंबर एक से प्रवीण कुमार और दिलीप कुमार, वार्ड दो से अमित कुमार, शिवानी और राजीव, वार्ड पांच संदीप कुमार और मोहित, वार्ड छह से शबनम, वार्ड सात से नरेंद्र चौहान, वार्ड आठ से अशोक कुमार और मुनीष चौधरी तथा वार्ड नौ से रेणू शर्मा ने नामांकन पत्र भरा। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र भरे जाने के दौरान कोरोना (Corona) नियमों का पूरा पालन करवाया गया, तथा प्रत्याशियों की ओर से भी पूर्ण सहयोग रहा।