-
Advertisement
अवैध शराब बेचने और दड़ा सट्टा लगाने वाले हुए गिरफतार
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में दुकान तो थी किराने की लकिन यहां पर अवैध शराब भी बेची जा रही थी और दड़ा सट्टा भी लगाया जाता था। अब पुलिस ने छापा मारकर के तहत पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने किराना की दुकान में अवैध रूप से रखी गई शराब बरामद की। पुलिस टीम गश्त के दौरान जामना बाजार में मौजूद थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि जगत सिंह निवासी गांव शावड़ी डाकघर शावगा तहसील कमरऊ अपनी किराना की दुकान में शराब बेचने का अवैध धंधा करता है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उपरोक्त व्यक्ति की दुकान पर दबिश देकर उसके कब्जे से 07 बोतल बीयरए 05 बोतल देसी शराब व डेढ़ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। इधर एक अन्य मामले में स्थानीय पुलिस ने एक दुकानदार को सरेआम दड़ा सट्टा लगाते हुए दबोचा। पांवटा साहिब पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति इमरान निवासी देवीनगर पुरानी सब्जी मंडी स्थित फोटो स्टेट की दुकान के बाहर दड़ा सट्टा लगा रहा है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर इमरान को रंगे हाथों दबोचा। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित एक बॉल पेन व कुल 10180 रूपए बरामद किए। एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े:माफिया अतीक अहमद परिवार सहित चौतरफा घिरा, बेटे का एनकाउंटर-सात दिन का रिमांड मंजूर