- Advertisement -
पांवटा साहिब। स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही बाइक (Bike) चोर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी से बाइक भी बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को रुस्तम अली निवासी रामपुर बंजारण, धौलाकुआं ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरीश निवासी तारुवाला को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी की गई बाइक भी पुलिस (Police) ने बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इस धंधे में संलिप्त हैं।
- Advertisement -