-
Advertisement
लोगों के लिए सिरदर्द बना यह हाइवे, बरसात शुरू होने से पहले ही हाल खराब
NH 707 Closed : शिलाई। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 (Paonta Sahib-Shillai NH 707) अभी तक बहाल नहीं हुआ है। अभी बरसात का मौसम (Rainy Season) शुरू भी नहीं हुआ और इस हाइवे (High way) ने लोगों की सिरदर्द बढ़ा दी है। सोमवार शाम को भारी भूस्खलन से बंद हुआ यह मार्ग 18 घंटे से बंद है ऐसे में, एनएच (NH) के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। हालांकि, सड़क की बहाली का कार्य जारी है, लेकिन इसमें कुछ वक्त और लग सकता है।
बीच रास्ते से लौटे लोग, कई पैदल चलने को मजबूर
पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 (Paonta Sahib-Shillai NH 707) के बंद होने से कई लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को काम पर जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। एनएच (NH) बंद होने से कई लोगों को रास्ते से ही लौटना पड़ा तो कई लोग पैदल सफर तय कर गंतव्य तक पहुंचे। एनएच बंद होने के बाद मौके पर पुलिस के जवानों (Police Force) की तैनाती की गई है। ताकि, किसी भी आपातकालीन स्थिति में यात्रियों (Passengers) की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। उधर, एसडीएम शिलाई (SDM Shlai) सुरेंद्र मोहन ने बताया कि उत्तरी गांव के पास एनएच (NH) सोमवार शाम से बंद है। मशीनरी मलबे को हटाने में जुटी हैं। जल्द इसे बहाल किया जाएगा।
1350 करोड़ रुपए से हो रहा तैयार
जानकारी के लिए बता दें कि यह हिमाचल प्रदेश का पहला ग्रीन कॉरिडोर (Himachal Pradesh’s first green corridor) है जो अभी निर्माणाधीन है। 103 किलोमीटर लंबे इस एनएच (NH) पर 1350 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अलग-अलग कंपनियों द्वारा इसका कार्य किया जा रहा हैं। इस एनएच के निर्माण के दौरान कंपनियों पर अवैज्ञानिक कटाई (unscientific Cutting) के आरोप लगते रहे हैं। आलम यह है कि यह एनएच लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बन रहा है।
– एचके पंडित