-
Advertisement
तीसरे दिन भी बहाल नहीं हुआ पांवटा-शिलाई एनएच, यहां खतरा अभी भी बरकरार
NH 707 Closed : पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 (Paonta Sahib-Shillai National Highway 707) तीसरे दिन भी आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाया। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने एनएच प्राधिकरण (NH Authority) और रूदनव इंफ्रा कंपनी (Rudnav Infra Company) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। बुधवार को शिलाई के एसडीएम (SDM of Shillai) स्थिति का जायजा लेने खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने संबंधित कंपनी व एनएचएआई (NHAI)को शीघ्र एनएच बहाल करने के निर्देश दिए।
दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें
बता दें, कि शिलाई से 8 किलोमीटर पीछे सोमवार शाम उत्तरी गांव के समीप लोहराह मोड़ पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरकने से मार्ग बंद हो गया था। जिससे मंगलवार को भी दिनभर वाहनों की आवाजाही ठप रही। बुधवार शाम तक भी सड़क बहाल नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में जुटी निजी कंपनी ने क्रेशर बनाने के लिए अंडर कटिंग (Under Cutting) की थी। अवैज्ञानिक तरीके से हुई कटिंग से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा नीचे आ गिरा, जिससे मार्ग बंद हो गया।
बता दें कि, सड़क बंद होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं। लोग मजबूरन जान जोखिम में डालकर स्लाइडिंग वाले हिस्से से सड़क पार करने को मजबूर हैं। पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा अब भी बना हुआ है। किसानों की नकदी फसलें (Crops) खेतों में सड़ रही हैं तो आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) भी पूरी तरह ठप पड़ी हैं। उधर, एसडीएम शिलाई (SDM Shlai) सुरेंद्र मोहन ने बताया कि कंपनी को जल्द सड़क खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।