-
Advertisement
पैराग्लाइडिंग का प्री वर्ल्ड कप शुरू, 17 देशों के 93 प्रतिभागी ले रहे भाग
बिलिंग। पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध (Bir Billing) बीड़-बिलिंग घाटी (Paragliding Pre-World Cup Competition) में आज प्री वर्ल्ड कप प्रतियोगिता शुरू हो गई है। सीपीएस किशोरी लाल (CPS Kishori Lal) ने फ्लैग ऑफ करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जबकि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली (RS Bali ) शिमला से वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। मुकाबले 27 अक्टूबर से शुरू होंगे और 28 अक्टूबर को धर्मशाला में मैच होने के कारण उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा। आज सुबह बिलिंग के टेक ऑफ पॉइंट पर हवन का आयोजन किया गया। दो नवंबर को समापन समारोह में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
इस प्रतियोगिता में केवल 17 देशों के 93 प्रतिभागी ही भाग ले पाएंगे। इस प्रतियोगिता में ईरान के सात, रसिया के 17, कजाकिस्तान के एक, यूक्रेन के दो, नेपाल के पांच और कनाडा के एक कुल मिलाकर 32 पायलट वैश्वीकरण नीतियों के कारण प्रतियोगी भाग नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा 199 पायलटो के संपूर्ण दस्तावेज के निरीक्षण के उपरांत 93 पायलट ही प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर पाए हैं। प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने वाले लगभग 74 प्रतिभागी विभिन्न दस्तावेज पूरा न करने के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके।
पहली बार कार्निवाल का आयोजन
सीपीएस किशोरी लाल ने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी बनाने की घोषणा की है और उसके तहत बिलिंग में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि सीएम सुक्खू के निर्देशों के तहत प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरा कर ली गई है। पहली मर्तबा प्रतियोगिता के दौरान कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।
सबसे बड़ा एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट
वहीं, पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि आज की तारीख में देश का सबसे बड़ा एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट हिमाचल के बीड-बिलिंग में होने जा रहा है। आरएस बाली ने कहा कि प्रदेश जब आपदा के दौर से निकल ही रहा है तो ऐसे में इस तरह का इवेंट प्रदेश के पर्यटन को मजबूती देगा। बीड-बिलिंग अपने आप में पैराग्लाइडिंग के लिए उम्दा जगह है और इसी का प्रभाव है कि दुनिया भर के पैराग्लाइडर्स बीड-बिलिंग पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के दौर में पर्यटन निगम सरकार के साथ खड़ा रहा और हर मोर्चे पर अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा है।