-
Advertisement
कर लो तैयारी-रेसलिंग के आ गए गुरू
/
HP-1
/
Feb 04 20214 years ago
हमीरपुर। राष्ट्रीय स्तर पर रेसलिंग में नाम कमा चुके परशुराम अवार्डी जॉनी चौधरी अब हमीरपुर में भी युवाओं को दाव पेच सिखाएंगे। हमीरपुर खेल एवं युवा सेवाएं विभाग के सहयोग से युवाओं को रेसलिंग के गुर सिखाने के लिए काम किया जाएगा। इसके लिए खेल एवं युवा सेवाएं विभाग ने रेसलिंग खिलाड़ी जॉनी चौधरी के साथ बैठक करके खाका तैयार किया है और आगामी दिनों में हमीरपुर में युवा खिलाड़ियों को रेसलिंग में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जाएगा।
Tags