-
Advertisement
TMC छोड़ने वालों पर बोलीं ममता बनर्जी, पार्टी उन्हें वैसे भी Election में टिकट नहीं देती
कोलकाता। इस साल कुछ ही महीनों बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति ( West Bengal Politics) काफी ज्यादा गरमा चुकी है। सत्ताधारी पार्टी टीएमसी (TMC) के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ बीजेपी (BJP) का दामन थाम चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बर्नजी (CM Mamta Banerjee) की पार्टी को बड़ी टक्कर दे सकती है, लेकिन पार्टी के कद्दावर नेताओं के जाने पर अब ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने भी बड़ी बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: बाल पुरस्कार के लिए चुने 32 बच्चों से PM Modi ने की बात, बोले – आपका काम प्रेरित करने वाला
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि जिन्हें पार्टी छोड़ने है वो जल्द से जल्द पार्टी छोड़ कर जा सकते हैं। गौरतलब हो कि टीएमसी के बड़े नेताओं में से एक सुवेंदु अधिकारी हाल ही में टीएमसी से नाता तोड़ बीजेपी में शामलि हो चुके हैं। इसके अलावा भी कई नेता टीएमसी से अलग होकर भाजपा के साथ हो लिए हैं। इसी बात पर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि जिन्हें भी पार्टी छोड़नी है वो जल्द से जल्द ऐसा कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हुगली में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने ये बात कही। ममता ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं के लिए कहा कि बंगाल और टीएमसी को आपकी जरूरत नहीं। टीएमसी वैसे ही उन लोगों को टिकट नहीं देती इसलिए वे डर के मारे पार्टी छोड़ जा रहे हैं। बता दें कि सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सीएम ममता बनर्जी के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं के जय श्रीराम के नारे लगाए थे। इस घटना को ममता ने अपनी बेइज्जती करार देते हुए संबोधन देने से इनकार कर दिया।