-
Advertisement
पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या, भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी था
इस्लामाबाद। भारत में साल 2016 के पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड (Mastermind Of Pathankot Attack on 2016) शाहिद लतीफ की बुधवार को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी। शाहिद लतीफ जैश ए मोहम्मद (Jaish E Mohammad) का सदस्य था। शाहिद भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों (Most Wanted Terrorist) की लिस्ट में शामिल था। बताया जा रहा है कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में शाहिद लतीफ को गोली मारी। शाहिद ने 2 जनवरी 2016 के पठानकोट हमले को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हत्या से जैश ए मोहम्मद को बड़ा झटका लगा है।
शाहिद लतीफ ने ही सियालकोट (Sialkot) से हमले का समन्वय किया था। उसी ने जैश के 4 आतंकियों को पठानकोट में हमला करने के लिए भेजा था। शाहिद लतीफ को नवंबर 1994 में भारत में अरेस्ट किया गया था। उस पर आतंकी गतिविधि को अंजाम देने का आरोप था। उसे यूएपीए के तहत अरेस्ट किया गया था। भारत में जेल की सजा काटने के बाद उसे साल 2010 में वाघा बार्डर के जरिए पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया गया था।
यह भी पढ़े:इजरायल के इस गांव को हमास ने बनाया श्मशान, हर तरफ दिख रहीं लाशें
प्लेन हाईजैक का भी आरोप
शाहिद लतीफ पर साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन के हाइजैक (Hijacking An Indian Airlines Plane) करने का भी आरोप है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच में पता चला था कि शाहिद भारत से जाने के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान में जिहादी फैक्ट्री में शामिल हो गया था। भारत सरकार ने उसे वांछित आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उसकी सुरक्षा में लगी हुई थी, लेकिन अज्ञात बंदूकधारियों ने उसकी हत्या कर दी है। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में कई आतंकियों की हत्या की गई है।