-
Advertisement
कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही Himachal के Covid अस्पताल से गायब हुआ मरीज
सुंदरनगर। मंडी जिला के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक ( Dedicated Covid Hospital Nerchowk) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोविड अस्पताल के वार्ड में एक मरीज आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट ( RTPCR Test Report) आने से पहले ही अस्पताल से अचानक से गायब हो गया। वहीं कोविड प्रोटोकॉल ( Covid protocol) की अवहेलना करने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में एक शिकायत पत्र दिया है। रविवार शाम को मंडी शहर के स्कूल बाजार के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने की समस्या होने पर डेडीकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक लाया गया। मरीज को सारी वार्ड में कोविड सस्पेक्टेड ( Covid Suspected) के तौर पर भर्ती कर दिया गया। इसके उपरांत मरीज का नियमानुसार प्रारंभिक तौर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट ( Rapid antigen test) लिया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
यह भी पढ़ें: HP Corona: 2,073 केस और 1,610 ठीक- 44 की मृत्यु, 20,727 एक्टिव केस
वहीं मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मरीज का आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से सैंपल लेकर लैब ( lab) को जांच के लिए भेजा गया। लेकिन कुछ समय उपरांत मरीज वार्ड से अचानक से वार्ड में मौजूद मेडिकल स्टाफ को जानकारी दिए बगैर बिना कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट आने के बावजूद अस्पताल से गायब हो गया। इस पर डेडीकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक प्रबंधन ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में एक शिकायत पत्र दिया गया। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक प्रबंधन की ओर से दी गई शिकायत को लेकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।