-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/12/hamirpur-5.jpg)
नए साल पर 24 घंटे खुला रहेगा पौणाहारी का दरबार, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
अशोक राणा/हमीरपुर। नए साल पर पौणाहारी का दरबार (Paunahari Court) 24 घंटे खुला रहने वाला है। श्रद्धालु जब चाहे तब उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ (Baba Balak Nath) जी के दर्शन कर सकते हैं। नए साल के उपलक्ष्य पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल के लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं। दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) को लेकर पुलिस के साथ जवानों की नियुक्ति की गई है, इसके अतिरिक्त मंदिर प्रशासन के भी कुछ जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे।
पांच सेक्टरों में बांटी है सुरक्षा व्यवस्था
इस बार 31 दिसंबर को रविवार है जिसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने की काफी उम्मीद है। जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं, दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के SDM डॉक्टर रोहित शर्मा बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य पर बाबा बालक नाथ मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने 24 घंटे लंगर की व्यवस्था की है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पांच सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।