-
Advertisement
हिमाचल में आज से 26 हजार डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू, मरीज परेशान
HP Doctors Strike: पूरे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज से 26 हजार डॉक्टरों ने प्रति दिन ढाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) शुरू कर दी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला के अस्पतालों (Hospitals) में सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक डॉक्टर मरीजों को उपचार नहीं देंगे। मंगलवार सुबह डॉक्टरों की स्ट्राइक के कारण मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूरे प्रदेशभर में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक सुक्ख सरकार उनकी मांगे (Demands) नहीं मानती तब तक वह हड़ताल पर ही रहेंगे। वहीं, 5 मार्च के बाद सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। सोलन, ऊना, हमीरपुर, शिमला सभी जिलों के डॉक्टरों की स्ट्राइक शुरू हो गई है।
ओपीडी के बाहर मरीज कर रहे डॉक्टरों का इंतजार
जिला सोलन में NPA बहाल करने समेत अन्य प्रमुख पांच मांगों को लेकर लगातार डॉक्टर (Doctors) 33 दिनों से काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन (Protest) कर रहे थे, लेकिन आज से अस्पतालों में ढाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक डॉक्टरों द्वारा शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी डॉक्टरों द्वारा सुबह 9:30 से लेकर 12 बजे तक इस स्ट्राइक को किया जा रहा है जिस कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान डॉक्टर कमल अटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 1 साल से वह अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार के समक्ष बात रख रहे हैं लेकिन 33 दिन तक काले बिल्ले (Black Badges) लगाने पर भी सरकार ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया और वार्ता के बाद भी कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया है। सरकार उनकी मांगों को टालने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े:आरकेएस कर्मचारियों की पेनडाउन स्ट्राइक, IGMC में लगी मरीजों की लाइनें
डॉक्टरों की हड़ताल के कारण काफी भीड़
वहीं, ऊना जिला मुख्यालय के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान क्षेत्रीय अस्पताल में मंगलवार को चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक के चलते OPD व्यवस्था पूरी तरह बंद रही। हालत यह थी कि सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:00 तक की गई हड़ताल की काल के चलते अस्पताल में रोगियों की लंबी कतारें लगी थी, लेकिन इमरजेंसी (Emergency) के अतिरिक्त किसी को भी किसी जगह पर उपचार नहीं मिल रहा था। अस्पताल पहुंचे रोगियों और उनके परिवार के लोगों ने बताया कि वह करीब डेढ़ से 2 घंटे से भी ज्यादा समय से चिकित्सकों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कोई भी चिकित्सक ओपीडी में मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में भी डॉक्टरों की हड़ताल के कारण काफी भीड़ लगी है जिसके चलते वहां पर भी उपचार मिलना संभव नहीं है।
ढाई घंटे तक मरीजों को नहीं देखेंगे
हमीरपुर के निजी होटल में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह डोगरा ने कहा कि आज से पेन डाउन हड़ताल शुरू की जा रही है और सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मरीजों को नहीं देखेंगे। बल्कि आपातकालीन सेवा में ही कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात्रि को हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की हुई वचुअल बैठक में फैसला लिया गया है। वहीं, आरडीए के सलाहकार डॉ. घनश्याम वर्मा ने सरकार से मांग की है कि आरडीए डॉक्टरों ने भी मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्द डॉक्टरों की मांगों पर गौर करनी चाहिए।
पेन डाउन स्ट्राइक आज से चार घंटे
हिमाचल प्रदेश में राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल IGMC के आरकेएस कर्मचारी नियमित पे स्केल के लिए कई दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे है। मांग न मानने पर ये स्ट्राइक आज से चार घंटे हो गई है। ये कर्मी काले बिल्ले लगाकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। मंगलवार को भी अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही और लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। आरकेएस यूनियन के महासचिव विनोद कुमार ने बताया कि आईजीएमसी के 55 आरकेएस कर्मचारी है जो लंबे समय से नियमित पे स्केल की मांग कर रहे हैं। आज से उनकी हड़ताल सुबह 8 से 12 बजे तक चलेगी। उन्होंने कहा कि पहले भी 60 कर्मचारियों को नियमित पे स्केल में लाया गया हैं। सरकार को उनकी तरफ ध्यान देने की जरूरत हैं। अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो ये प्रदर्शन आगे बढ़ता जाएगा।
क्या है डॉक्टरों की मांगे………
चिकित्सक एनपीए, एड्स कंट्रोल सोसायटी में प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कार्यभार स्वास्थ्य निदेशक को देने और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व एमएस जो शक्तियां है उन्हें वापिस देने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा संघ का कहना है कि 13 फरवरी को जो बैठक सीएम के साथ हुई थी। उस बैठक के मुख्य बिंदु भी नहीं निकाले गए हैं। यही वजह है कि चिकित्सक अब अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में हड़ताल कर रहे हैं।
-हिमाचल अभी अभी डेस्क