-
Advertisement
Himachal: जोगिंद्रनगर में शानन विद्युत परियोजना का पेनस्टॉक फटा, उत्पादन ठप
मंडी। हिमाचल (Himachal) के मंडी जिला के जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) स्थित 110 मेगावॉट की शानन विद्युत परियोजना (Shanan Power Project) का पेनस्टॉक (Penstock) आज फट गया, जिस कारण परियोजना क्षेत्र में काफी जलभराव हो गया और इस कारण विद्युत उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस विद्युत परियोजना का संचालन पंजाब बिजली बोर्ड द्वारा किया जाता है और इससे उत्पादित होने वाली बिजली की पंजाब और हिमाचल के कई हिस्सों में सप्लाई की जाती है। उत्पादन ठप होने से यह सप्लाई प्रभावित हुई है। गर्मियों का सीजन होने के चलते आजकल 15 से 20 मैगावॉट का ही उत्पादन हो पा रहा था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बरोट डैम से पानी की सप्लाई पूरी तरह से रोक दी गई है। प्रबंधन इस पूरी घटना को सामान्य बता रहा है। परियोजना के रेजिडेंट इंजीनियर दलजीत सिह का कहना है कि पेनस्टॉक की पाइप के फटने से परियोजना मे जल भराव होने से उत्पादन बंद हुआ है। इसे रविवार तक ठीक कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Himachal : बर्फबारी के साथ हुई झमाझम बारिश, मनाली-लेह मार्ग और अटल टनल बंद
96 साल पुरानी है शानन विद्युत परियोजना
बता दें कि शानन विद्युत परियोजना करीब 96 साल पुरानी है। 1925 में इसे तत्कालीन पंजाब सरकार (Punjab Govt) के इंजीनियर कर्नल बीसी बैटी ने बनाया था। उस वक्त पंजाब सरकार और मंडी (Mandi) के राजा के बीच इसके संचालन के लिए 99 वर्ष की लीज का करार हुआ था। 1966 में पंजाब के पुर्नगठन के दौरान पंजाब सरकार ने इसे हिमाचल सरकार को देने से इनकार कर दिया था। 2024 में इसकी लीज अवधि समाप्त होने के बाद यह परियोजना हिमाचल सरकार के पास आ जाएगी। मौजूदा समय में पंजाब बिजली बोर्ड इसका संचालन कर रहा है।