-
Advertisement
हिमाचल में फिर बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण, यकीन नहीं होता तो देखें ये तस्वीरें
शिमला। देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना (Corona) पांव पसारने लगा है। राहत की बात यह है कि अभी तक हिमाचल में कोरोना ना के बराबर है, लेकिन आने वाले समय में हिमाचल में भी कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। इसका मुख्य कारण बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रहे पर्यटकों (Tourist) का कोरोना नियमों को तोड़ना है।
यह भी पढ़ें:आईपीएल 2022 पर मंडाया खतरा, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में पहुंचा कोरोना
राजधानी शिमला (Shimla) में बाहरी राज्यांे से आ रहे पर्यटक और स्थानीय लोग ना तो मास्क (Mask) पहन रहे हैं और ना ही अन्य कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से भी कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है। रिज पर बिना मास्क के लोग घूमते नजर आ रहे हैंए ऐसे में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। अब जिला प्रशासन भी इसको लेकर सतर्क हो गया है और नियमों का पालन करवाने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी करने जा रहा है ।
यह भी पढ़ें:Corona Update : हिमाचल में 55 रह गए एक्टिव केस, तीन जिला हुए कोरोना फ्री
डीसी शिमला (DC Shimla) आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में कोरोना के मामलो कि संख्या काफी कम हो गई है और कुछ एक मामले ही सामने आ रहे हैं, लेकिन सतर्क रहने की आवश्यकता है और कोविड-19 नियमों (Covid -19 Rules) का पालन करवाना जरूरी है। लोगों को मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके लिए जल्द पुलिस के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाया जाएगा। इसके लिए गाइडलाइन भी जल्द जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:सिर्फ नाक को ढकेगा ये मास्क, खाने-पीने में नहीं होगी दिक्कत
बता दें हिमाचल प्रदेश में 63 के करीब कोरोना के एक्टिव मामले हैं। बीते दिन 15 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। शिमला जिला की बात करें तो सोमवार को एक भी मामला कोरोना का सामने नही आया था। लेकिन जिस तरह से शिमला में पर्यटकों का हजूम उमड़ा है उससे फिर से कोरोना के मामले बढ़ने का डर सता रहा है।