-
Advertisement

100 मीटर की दूरी पर है ठेका, शिमला के लक्कड़ बाजार में दूसरा खोलने की तैयारी देख फूटा लोगों का गुस्सा
Wine Shop Protest: शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के साथ खुल रहे शराब के ठेके को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय लोगों ने आज लक्कड़ बाजार बस स्टैंड एकत्र होकर ठेका खोलने का विरोध किया और नगर निगम को दो दिन के भीतर ठेके के काम बंद करने का अल्टीमेटम दिया।
लोग बोले- अब उग्र विरोध होगा
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड से 100 मीटर की दूरी पर पहले से ही शराब का ठेका चल रहा है ऐसे में एक और ठेका खोलने की क्या जरूरत है। सरकार एक तरफ नशे के खात्मे के लिए अभियान चलाने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ रातों रात शराब के ठेके खोल रही है जबकि इसी जगह पहले दुकानें बनाई गई थी जिन्हें तोड़ा गया। नगर निगम ने अगर दो दिन कर भीतर ठेके का काम बंद नहीं किया तो इसके खिलाफ उग्र विरोध होगा।
ठेका खुलने से क्षेत्र में माहौल खराब होगा
वहीं क्षेत्र से पार्षद सरोज ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के बिना नगर निगम आयुक्त यहां ठेका खोल रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। विकास कार्यों के लिए नगर निगम आर्थिक तंगी का हवाला देता है और और ठेके रातों रात खोलने के लिए इनके पास बजट की कमी नहीं है। ठेका खुलने से क्षेत्र में माहौल खराब होगा इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है।
संजू