-
Advertisement
मंडी में फिर दिखा बारिश का कहर, बागीनाला के सैलाब ने डराए लोग
मंडी। जिला मंडी (Mandi) में शनिवार को भारी बारिश (Rain) के तांडव के बाद रविवार को एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिला। हालांकि दोपहर तक पूरे जिला में अच्छी धूप खिली रही और लोगों ने राहत की सांस लीए लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और जिला के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई। इसमें द्रंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश का कहर देखने को मिला। बागीपुल नामक स्थान से होकर गुजरने वाले बागीनाला ने आज फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया, जिस कारण लोग सहम उठे। पराशर की पहाड़ियों पर मूसलाधार बारिश के कारण बागीनाले (Baginala) में भारी मात्रा में मलबा और पानी बहकर आ गया। इसका दृश्य काफी ज्यादा भयावह था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: भारी बारिश ने छीन लिया रोजगार, गोहर में बाढ़ से अनसेफ कई दुकानें करवाईं खाली
लोगों ने इसका वीडियो बनाया जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन गनीमत यह रही कि नाले में आए सैलाब के कारण किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। डीसी मंडी (DC Mandi) अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बागीनाले में आई बाढ़ के कारण बागीपुल स्थित स्कूल की दीवार को नुकसान हुआ है जबकि इसके अलावा किसी भी प्रकार के अन्य नुकसान की जानकारी नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बरसात के मौसम में एहतिआत बरतने का आहवान किया है।
इस नाले में बह गए थे 6 लोग, चार अभी लापता
बीते रोज हुई मूसलाधार बारिश के कारण बागीनाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। संदोओ गांव में इस नाले के बहाव के कारण 6 लोग बह गए थेए जिसमें से अभी तक सिर्फ दो बच्चियों के शव ही मिल पाए हैं जबकि 4 लोग अभी तक लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। क्षेत्र के लोग लगातार हो रही बारिश के कारण सहम उठे हैं।
कोटरोपी में खाली करवाया गांव
वहीं मंडी जिले में कोटरोपी (Kotropi) की पहाड़ियों में एक बार फिर पानी जमा हो गया है। जिससे 2017 की याद ताजा हो गई। पानी जमा होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिन पहाड़ांे पर पानी जमा हुआ है उसके ठीक नीचे मंडी.पठानकोट नेशनल हाईवे है। प्रशासन और पुलिस ने रविवार को यहां स्थिति का जायजा लिया है। बताया जा रहा है कि यह आबादी वाला क्षेत्र है। जिसके चलते प्रशासन ने खतरे की आशंका को देखते हुए पूरे गांव को खाली करवा दिया है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने रविवार को भू-विशेषज्ञों के दल के साथ पधर के बधौनीधार से ड्रोन के माध्यम से कोटरोपी और गवाली के पुंदल गांव में दरक रही पहाड़ी का जायजा लिया। उन्होंने उपमंडल प्रशासन को घटनास्थल पर एहतियात बरतने के दिशा निर्देश दिए। वहीं स्पॉट में पैदल आवाजाही के दौरान मौसम को देखते हुए समूह में क्रासिंग करवाने को कहा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group